अवैध खनन जांच अभियान में 10 करोड़ जुर्माना राशि वसूल, 1026 वाहन-मशीनरी जब्त

6/01/2022 8:00:23 PM

जयपुर, एक जून (भाषा) राजस्थान के खनन, राजस्व, परिवहन, वन और पुलिस विभागों के दलों ने अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ 1100 से अधिक कार्रवाइयां करते हुए दस करोड़ रूपये से अधिक जुर्माना राशि वसूली है।

खनन विभाग के एक अधिकारी ने एक बयान में बताया कि इस राशि में जयपुर, झालावाड़, बूंदी का आंकड़ा लगभग एक-एक करोड़ रुपये का है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 131 प्राथमिकियां पुलिस में दर्ज करवाई जा चुकी हैं जिसमें से सर्वाधिक 56 प्राथमिकियां भीलवाड़ा में दर्ज हुई हैं। बाड़मेर में 15, अलवर में 13, धौलपुर में 10 एवं शेष अन्य स्थानों पर दर्ज हुई हैं।

उन्होंने बताया कि जुर्माना अदा नहीं करने पर 1026 वाहन/मशीनरी आदि संबंधित थानों में जब्त है जिसमें सर्वाधिक 111 वाहन-मशीनरी जयपुर एवं भीलवाड़ा में 101, अजमेर में 67, जोधपुर में 55, नागौर में 52 व शेष अन्य स्थानों पर वाहन-मशीनरी जब्त हैं।

उन्होंने बताया कि जब्त शुदा खनिजों में प्रमुख रूप से बजरी के साथ ही मेसेनरी स्टोन, फेल्सपार, क्रेशर डस्ट, चाइना क्ले, सिलिका सैंड, लाईम स्टोन, बेन्टोनाइट, क्रेशर ग्रिट आदि करीब 1588 टन खनिज मौके पर जब्त है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising