मुख्यमंत्री से मिला ‘संजीवनी पीड़ित संघ’ का प्रतिनिधिमंडल

Tuesday, May 31, 2022-12:18 AM (IST)

जयपुर, 30 मई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा ठगी के शिकार हुए पीड़ितों के संगठन ‘संजीवनी पीड़ित संघ’ के प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की।

इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में निवास कर रहे संजीवनी को-ऑपरेटिव सोसायटी में निवेश करने वाले लोग थे। मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी आपबीती बताते हुए कई महिलाएं एवं बुजुर्ग भावुक हो गए।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के लाखों लोगों की मेहनत की कमाई का इस सोसायटी ने गबन कर लिया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिनिधिमंडल की बात सुनकर इस मामले में पीड़ित पक्ष की बातों को ध्यान में रखकर न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि इन सब पीड़ितों के साथ जो हुआ वो व्यथित करने वाला है।

संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने हजारों लोगों की जीवनभर की कमाई का गबन किया है।

एक बयान के अनुसार राज्य सरकार पूरा प्रयास करेगी कि इन सब मेहनतकश लोगों की जमापूंजी वापस दिलवायी जाए एवं इस लूट में शामिल हर व्यक्ति को कठोरतम सजा दिलवाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की ठगी किसी के साथ ना हो सके।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News