दिल्ली के उदयपुर हाउस में बनेगा 250 कमरों का यूथ हॉस्टल
Monday, May 30, 2022-10:20 PM (IST)

जयपुर, 30 मई (भाषा) राजस्थान सरकार दिल्ली स्थित उदयपुर हाउस में 250 कमरों का यूथ हॉस्टल बनाएगी। लगभग 330 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह हॉस्टल दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कम आय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए होगा।
यहां जारी सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत उदयपुर हाउस में ‘नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल एंड फैसिलिटेशन सेंटर’ बनाया जाएगा।
इसके अनुसार, दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले राजस्थान के अल्प आय वर्ग के विद्यार्थियों की राहत के लिए यह कदम उठाया गया है।
प्रस्तावित हॉस्टल में 500 विद्यार्थियों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री ने राज्य बजट 2022-23 में इसकी घोषणा की थी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
यहां जारी सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत उदयपुर हाउस में ‘नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल एंड फैसिलिटेशन सेंटर’ बनाया जाएगा।
इसके अनुसार, दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले राजस्थान के अल्प आय वर्ग के विद्यार्थियों की राहत के लिए यह कदम उठाया गया है।
प्रस्तावित हॉस्टल में 500 विद्यार्थियों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री ने राज्य बजट 2022-23 में इसकी घोषणा की थी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।