टोंक में पीपलू थानाधिकारी और दलाल बजरी परिवहन मामले में 20 हजार रिश्वत मामले में गिरफ्तार

5/30/2022 9:30:52 PM

जयपुर, 30 मई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने सोमवार को टोंक जिले में एक दलाल (प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से बजरी परिवहन को निर्बाध रूप से चलने देने के लिये मासिक बंधी के रूप में 20 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है । इस मामलें में पीपलू थानाधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि आरोपी पीपलू थानाधिकारी हरिनारायण मीणा अपने दलाल भंवर लाल (प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से परिवादी को बजरी परिवहन को निर्बाध रूप से चलने देने के लिये मासिक बंधी के रूप में 40 हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा था।

उन्होंने बताया कि दल ने सोमवार को आरोपी दलाल भंवर लाल को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगें हाथो गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी थानाधिकारी हरिनारायण मीणा को भी गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरावरण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising