भरतपुर : चोरी की 19 मोटरसाइकिल के साथ 13 लोगों को पकड़ा

5/27/2022 2:35:50 PM

जयपुर, 27 मई (भाषा) राजस्थान के भरतपुर जिले की पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत चोरी की 12 मोटरसाइकिल के साथ 13 लोगों को पकड़ा है। वहीं, पुलिस की नाकाबंदी देख सात वाहन चोर बाइक छोड़कर फरार हो गए।

भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि कार्रवाई के दौरान थाना जुरहरा क्षेत्र में चोरी की बाइक के साथ एक नाबालिग को, थाना पहाड़ी क्षेत्र में आठ मोटरसाइकिल समेत आठ वाहन चोरों को, थाना कैथवाडा क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल समेत दो वाहन चोरों को तथा खोह थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल के साथ दो वाहन चोरों को पकड़ा गया।
बयान के मुताबिक, सात वाहन चोर पुलिस की नाकाबंदी देख मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गए, जिन्हें भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 102 के तहत जब्त कर लिया गया।

इसमें बताया गया है कि सभी मोटरसाइकिल को जब्त कर वाहन चोरों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बयान के अनुसार, पुलिस ने 19 साल से फरार चल रहे और चार स्थाई वारंट में वांछित आरोपी नचनिया उर्फ जाकर मेव को उसके गांव से पकड़कर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाने की पुलिस को सौंप दिया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising