जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज की मौत, 57 नये मामले

5/25/2022 11:18:47 PM

जयपुर, 25 मई (भाषा) राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को एक मरीज की मौत हो गई जिससे राजधानी में अब तक इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 2,113 हो गई और राज्य में अब तक 9,555 लोगों की मौत हो चुकी है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 57 नये मामले सामने आये। इनमें से राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 31 नये मामले पाये मिले हैं और 52 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राज्य में अभी भी 495 सक्रिय मामले हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 12 लाख 85 हजार 353 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 12 लाख 75 हजार 303 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising