पशुओं पर हो रहे क्रूरता को प्रभावी रूप से रोकने के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना

5/25/2022 9:56:57 PM

जयपुर, 25 मई (भाषा) जयपुर जिला कलेक्टर राजन विशाल ने बुधवार को बताया कि पशुओं पर हो रही क्रूरता को प्रभावी रूप से रोकने के उद्देश्य से जयपुर जिले में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में एक ट्रैंकुलाइजेशन गन उपलब्ध कराने के लिये पशु पालन विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जिसका उपयोग आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिये किया जायेगा।

जिला कलक्टर ने कहा कि शहर में आवारा कुत्तों का बधियाकरण एवं टीकाकरण नियमित रूप से किया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने पशु जन्म नियंत्रण (कुत्ते) नियम 2001 के तहत जिले में डॉग मॉनिटरिंग कमेटी के गठन के भी निर्देश दिये। उन्होंने पशु पालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पशुओं के प्रति दया-भाव जाग्रत करने के लिये जन जागरूकता अभियान शुरू किया जाये।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising