तीन स्थानीय पत्रकारों पर 10-15 लोगों के समूह ने हमला किया

5/25/2022 9:52:05 PM

जयपुर, 25 मई (भाषा) जयपुर के कालवाड क्षेत्र में बुधवार को 10-15 लोगों के एक समूह ने तीन स्थानीय पत्रकारों पर हमला कर उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय अखबार के संपादक रामनिवास मंडोलिया, उनके रिर्पोटर कमल डेगडा और एक अन्य पत्रकार विवेक सिंह कार से जा रहे थे उसी दौरान एसयूवी में सवार आरोपियों ने उनकी कार को रोका और उनपर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

रामनिवास ने अपने बयान में आरोप लगाया कि उन पर हमला एक स्थानीय कांग्रेस नेता डब्बू बना की शह पर किया गया। कांग्रेस नेता अखबार में छपे उनके खिलाफ एक आर्टिकल से नाराज थे।

पुलिस ने तीनों को तुरंत नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचाया और आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 341, 323, 307, 427 और हथियार कानून के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस उपनिरीक्षक रामेश्वर लाल ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में चार नामजद लोग है। हमले में शामिल आरोपियों की तलाश के लिये पुलिस की टीमें गठित की गई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising