ट्रेलर ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, एक की मौत, 12 लोग घायल

Sunday, May 22, 2022-04:59 PM (IST)

जयपुर, 22 मई (भाषा) राजस्थान के अजमेर जिले के मदनगंज थाना क्षेत्र में रविवार को तेज गति के ट्रेलर ने रोडवेज के एक बस को टक्कर मार दी जिससे इसमें सवार 12 लोग घायल हो गये जबकि हादसे में जूस का ठेला लगाने वाला व्यक्ति बस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी ।

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विष्णु प्रसाद ने बताया कि किशनगढ़ के पास यह घटना हुयी जिससे इस हादसे में जूस का ठेला लगाने वाले की मोत हो गयी जबकि बस में सवार 12 लोग घायल हो गये ।

उन्होंने बताया कि घायलों को अजमेर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News