राजस्थान : मुख्यमंत्री सलाहकार समिति गठित

Saturday, May 21, 2022-10:37 PM (IST)

जयपुर, 21 मई (भाषा) राजस्थान में ‘मुख्यमंत्री सलाहकार समिति‘ का गठन किया गया है जो राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सलाह देगी।

एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता वाली इस समिति में छह सलाहकार सदस्य एवं एक सदस्य सचिव हैं।

समिति में विधायक जितेन्द्र सिंह, बाबूलाल नागर, राजकुमार शर्मा, संयम लोढ़ा, रामकेश मीणा एवं दानिश अबरार को सलाहकार सदस्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव को सदस्य सचिव बनाया गया है।

सलाहकार सदस्य, अध्यक्ष के निर्देशानुसार विभिन्न क्षेत्रों के दौरे कर राज्य सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में समय-समय पर अवगत कराएंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News