राजस्थान: किसानों को तारबंदी के लिए 125 करोड़ रुपये का अनुदान

5/21/2022 7:39:17 PM

जयपुर, 21 मई (भाषा) राजस्थान सरकार, राजस्थान फसल सुरक्षा योजना के अंतर्गत अगले दो साल में 1.25 करोड़ मीटर तारबंदी के लिए किसानों को 125 करोड़ रुपये के अनुदान देगी। एक सरकारी बयान के अनुसार इससे राज्य के 35 हजार किसान लाभान्वित होंगे।

बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। योजना के प्रावधान के अनुसार किसान को न्यूनतम 1.5 हेक्टेयर कृषि भूमि होने पर अधिकतम 400 रनिंग मीटर तक तारबंदी की लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 40 हजार रुपये अनुदान दिया जाएगा।

एक अन्य फैसले के तहत वित्त वर्ष 2022-23 में राज्य में 2500 किसानों के लिए कम लागत की प्याज भंडारण संरचनाओं के निर्माण के लिए 15.05 करोड़ रुपये के अनुदान के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
इनके निर्माण से किसानों को प्याज भंडारण में आसानी होगी। वहीं राजस्थान संरक्षित खेती मिशन के अंतर्गत किसानों को पॉली हाउस आदि के लिए 158.96 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
बयान के अनुसार 147.15 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना से वहन किये जाएंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising