मोदी का 25 साल के लिए लक्ष्य तय करने को कहना उनके घमंड को दिखाता है: गहलोत

5/20/2022 10:25:25 PM

जयपुर, 20 मई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान की आलोचना की जिसमें मोदी ने कहा था कि भाजपा के लिये यह समय अगले 25 साल के लिये लक्ष्य तय करने का है। गहलोत ने कहा,‘‘यह उन मोदी का अहम और घमंड बोल रहा है.. वे खुद नहीं बोल रहे हैं।’’
गहलोत ने यहां एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं को कहा,‘‘लोकतंत्र में भविष्यवाणी कोई नहीं कर सकता है। कल क्या मूड हो जनता का, यह कोई नहीं कह सकता है ... इसलिये यह उनका अहम और घमंड बोल रहा है, खुद नहीं बोल रहे हैं.. और इसका जवाब जनता समय आने पर देगी।’’
भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की तीन दिवसीय बैठक के उद्घाटन सत्र को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आजादी की 100वीं वर्षगांठ के लिए बचे 25 साल का उल्लेख करते हुए कहा,‘‘ इस अमृत काल में देश ने अपने लिए लक्ष्य तय किए हैं और भाजपा के लिए यह समय इन लक्ष्यों के लिए निरंतर काम करने का है।’’
गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद भाजपा ने घबराकर जयपुर में आननफानन में यह बैठक की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की मौजूदा कांग्रेस सरकार बेमिसाल व अनूठी है और राजस्थान का चंहुमुखी विकास ही सरकार का ध्येय है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising