निर्माणाधीन मकान ढहा एक की मौत , चार अन्य घायल

Wednesday, May 18, 2022-08:48 PM (IST)

जयपुर, 18 मई (भाषा) राजस्थान के नागौर जिले के मौलासर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक निर्मणाधीन मकान के ढह जाने से ठेकेदार की मौत हो गई, वहीं मलबे में दबे चार अन्य मजदूर घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मावा गांव निवासी नजीर खान पुराने मकान में ऊपर दूसरी मंजिल का निर्माण करवा रहा था। इसी दौरान मकान की पट्टियां टूट गई और मकान भरभरा कर गिर गया जिससे इसके मलबे में पांच लोग दब गये।

उन्होंने बताया कि मलबे में दबने से मावा निवासी ठेकेदार रवि (25) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल चार मजदूरों को उपचार के लिये राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मृग दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News