भारतीय सीमा में घुसपैठ करते पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

Wednesday, May 18, 2022-01:31 PM (IST)

जयपुर, 18 मई (भाषा) राजस्थान के सीमावर्ती गंगानगर जिले में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
रावला पुलिस थाने के थानाधिकारी सुरेंद्र पचार ने बुधवार को बताया कि गंगानगर जिले में भारत-पाक सीमा पर तारबंदी के निकट सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए व्यक्ति ने खुद की पहचान पाकिस्तान निवासी अश्क मोहम्मद (32) के रूप में बताई है। बीएसएफ ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News