करौली में अधिकारियों से मिला जमीयत उलेमा-ए-हिंद का प्रतिनिधिमंडल

5/17/2022 10:05:50 PM

जयपुर, 17 मई (भाषा) जमीयत उलेमा-ए-हिंद के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राजस्थान के करौली कस्बे का दौरा किया और आला अधिकारियों से मुलाकात की। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है ।

यहां जारी बयान में कहा गया है कि संगठन के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी की अगुवाई में इस प्रतिनिधिमंडल ने करौली के दंगा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात कर के जमीयत उलेमा-ए-हिंद की तरफ से कानूनी और आर्थिक मदद का आश्वासन दिया, साथ ही वहां पुनर्वास कार्यों की भी समीक्षा की जो स्थानीय तौर पर किए जा रहे हैं।

ज्ञात हो कि दो अप्रैल को नवसंवत्सर के अवसर पर शोभायात्रा के दौरान पथराव की कथित घटना के बाद शहर में साम्प्रदायिक हिंसा हुई थी और कई दिन तक कर्फ्यू लगा रहा।

इसके अनुसार प्रतिनिधिमंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया और जिला कलेक्टर अंकित कुमार से मुलाकात की।
बयान में कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल ने दंगों को संचालित करने वाले संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ विशेष टीम एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर प्रभावी कार्रवाई की मांग की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising