भीलवाड़ा में बाल विवाह के मामले में नाबालिग दूल्हे दुल्हन के पिता गिरफ्तार

5/16/2022 10:00:21 AM

जयपुर, 14 मई (भाषा) राजस्थान पुलिस ने भीलवाड़ा जिले में नाबालिग बच्चों का विवाह कराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि बाल विवाह के इस मामले में नाबालिग दूल्हे व दुल्हन के पिता को गिरफ्तार किया गया है।

भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने शनिवार को बताया कि जहाजपुर क्षेत्र में 11 मई को बाल विवाह हो जाने की सूचना पर काछोला थाना पुलिस ने आस-पास के गांव में जांच शुरू की।
उन्होंने बताया कि इस दौरान पता चला की सदापुर गांव निवासी किशन लाल बलाई ने अपने नाबालिग लड़के की शादी जस्सू जी का खेड़ा निवासी प्रभु लाल बलाई की नाबालिग बेटी के साथ की है। उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची तो उनके घर पर कोई नहीं मिला।

विशेष टीम ने खुफिया तौर से आसूचना संकलन कर साइबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपी किशन लाल (33) व प्रभु लाल बलाई (40) को गिरफ्तार कर लिया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising