रणथम्भौर अभयारण्य में एक बाघिन मृत पायी गई

5/13/2022 4:19:31 PM

जयपुर, 13 मई (भाषा) राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में रणथंभौर बाघ अभ्यारण में एक बाघिन मृत पायी गई है।

रणथम्भौर बाघ अभयारण्य के क्षेत्रीय निदेशक (फील्ड डायरेक्टर) सेढूराम यादव ने बताया कि 11 वर्षीय टी 61 बाघिन अभ्यारण्य में मृत मिली जिसे बाद में राजबाग वन चौकी में ले जाया गया। उनके अनुसार वन और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पशु चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम के बाद उसे दफना दिया गया।
यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि बाघिन की मौत ऊंचाई से गिरने से हुई है लेकिन वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद चल सकेगा।

वन अधिकारियों ने बताया कि बाघिन टी 61, बाघिन टी 8 (लाडली) और बाघ टी 34 (कुंभा) की बेटी थी। बाघ अभयारण्य का जोन सात और आठ8 इनके क्षेत्राधिकार का हिस्सा था। टी 61 बाघिन को टी 58 बाघ के साथ देखा गया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising