राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के लिए जून में होगा चुनाव

5/12/2022 8:27:25 PM

जयपुर, 12 मई (भाषा) राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के लिए जून महीने में चुनाव होगा। निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में पंद्रह राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव करवाने की घोषणा की। इनमें राजस्थान की चार सीटें भी शामिल हैं ।

आयोग के स्थानीय प्रवक्ता के अनुसार राजस्थान राज्य से चार सीटों पर चुनाव कराया जायेगा । उन्होंने बताया कि इन सीटों का प्रतिनिधित्व कर रहे ओम प्रकाश माथुर, के जे अल्फोंस, रामकुमार वर्मा व हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर का कार्यकाल चार जुलाई को पूरा हो रहा है ।

प्रवक्ता ने बताया कि इन चुनावों की अधिसूचना 24 मई को जारी होगी जबकि मतदान 10 जून को होगा।
उल्लेखनीय है कि 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 108, भाजपा के 71, निर्दलीय 13, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन, माकपा व भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो-दो विधायक हैं।
राज्य में राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising