राजस्थान के 65 राष्ट्रीय पदक विजेताओं को विशेष नियुक्ति

Wednesday, May 11, 2022-03:17 PM (IST)

जयपुर, 11 मई (भाषा) राजस्थान सरकार राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले 65 खिलाड़ियों को विशेष नियुक्ति देगी। यह नियुक्ति खिलाड़ियों के लिए बनाए गए ‘आउट ऑफ टर्न’ नियम के तहत की जाएगी।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता 65 खिलाड़ियों को विशेष नियुक्ति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इन पदक विजेता खिलाड़ियों में से 46 को लिपिक ग्रेड-द्वितीय के पद पर, 14 को वनपाल के पद पर, तीन को आबकारी रक्षक के पद पर तथा दो को कांस्टेबल के पद पर विशेष नियुक्ति प्रदान की गई है।

प्रस्ताव के अनुसार इन राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओं को साल 2017 के सम्बद्ध नियमों के तहत उनकी प्रथम वरीयता के अनुसार आनुपातिक रूप से विभागों का आवंटन किया गया है।
जो खिलाड़ी स्वर्ण पदक विजेता होने के साथ-साथ स्नातकोत्तर या स्नातक की योग्यता रखते हैं, उन्हें उनकी प्रथम वरीयता के अनुसार शासन सचिवालय तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग में नियुक्ति दी गई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News