राजस्थान के अनेक इलाकों में शीतलहर का दौर जारी

1/27/2022 11:15:49 AM

जयपुर, 27 जनवरी (भाषा) राजस्थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और बुधवार रात चित्तौड़गढ़ में पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 1.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 2.0 डिग्री सेल्सियस, करौली में 2.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 2.6 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 2.8 डिग्री सेल्सियस, चुरू में 3.7 डिग्री सेल्सियस व संगरिया में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजधानी जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

राज्य के अनेक इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और अनेक इलाके धुंध की चपेट में हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के झुंझुनू, चुरू, सीकर, नागौर, अलवर, भीलवाड़ा व भरतपुर सहित अनेक जिलों में शीतलहर का असर आगामी 24 घंटे तक बना रह सकता है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News