राजस्थान भाजपा ने ‘कानून व्यवस्था’ को लेकर प्रदर्शन किया

Wednesday, Jan 19, 2022-08:46 AM (IST)

जयपुर, 18 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राजस्थान में कानून व्यवस्था की कथित स्थिति को लेकर मंगलवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और धरना दिया।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 17 जनवरी और 18 जनवरी को राजस्थान के सभी 1100 मंडलों में धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम किये गये। उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान में कानून व्यवस्था की कथित स्थिति को लेकर सांकेतिक रूप से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किये गये।

उन्होंने कहा, ‘‘आज हम लोग इसलिये विरोध प्रदर्शन कर रहे है क्योंकि राजस्थान जो एक शांतिपूर्ण प्रदेश था, उसको पिछले तीन साल में अशोक गहलोत की कांग्रेस पार्टी की सरकार ने अपराधों की राजधानी बना दिया है। राजस्थान की सरकार महिलाओं, दलितों और वंचितों को सुरक्षा देने में असफल रही है।’’
पूनियां ने कहा कि राजस्थान में साढे छह लाख मुकदमे दर्ज होना अपने आप में सरकार की कानून व्यवस्था की विफलता को दिखाता है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News