राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,669 नए मामले आए सामने, छह मरीजों की मौत

1/16/2022 10:33:28 PM

जयपुर, 16 जनवरी (भाषा) राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,669 नए मामले सामने आये तथा संक्रमण से छह और मरीजों की मौत हो गई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 9,669 नए संक्रमित मिले। इनमें से राज्य की राजधानी जयपुर में 1,871, अलवर में 1,026, जोधपुर में 909, उदयपुर में 734, भरतपुर में 542, बाडमेर में 458, बीकानेर में 434, अजमेर में 292, कोटा में 291 और भीलवाडा में 285 संक्रमित मिले।

आंकड़ों के अनुसार, रविवार को राज्य में 4,686 लोग संक्रमण मुक्त हो गये और इस समय राज्य में 63,405 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

विभाग के अनुसार, इस संक्रमण से छह और लोगों की मौत हुईं, जिनमें से जयपुर में दो, जालौर, झालावाड़, राजसमंद और उदयपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक कुल 9,005 लोगों की मौत हो चुकी है।

विभाग के अनुसार, प्रदेश में रविवार शाम तक 8,84,97,789 लाभार्थियों को कोविड टीके की खुराक दी जा चुकी है,जिनमें से 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लाभार्थी 8,56,46,347 और 15 से 18 वर्ष तक के आयु वर्ग के लाभार्थी 24,65,710 है। इसके अलावा एहतियाती खुराक लेने वाले लाभार्थी 3,85,732 है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising