जैसलमेर सैन्य स्टेशन पर विशाल राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित किया गया

Saturday, Jan 15, 2022-11:48 PM (IST)

जयपुर, 15 जनवरी (भाषा) भारतीय सेना की दक्षिणी कमान ने शनिवार को सेना दिवस के अवसर पर जैसलमेर सैन्य स्टेशन में 225 फुट लंबा और 150 फुट चौड़ा खादी से बना एक विशाल राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित किया।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने कहा, ''''भारत की आजादी के 75वें वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने के अवसर पर ध्वज प्रदर्शित किया गया।''''
उन्होंने कहा कि ध्वज को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है और यह कई किलोमीटर दूर से स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News