विकलांगों के पुनर्वास के लिए बीएमवीएसएस की सहायता की गेल ने

Saturday, Jan 15, 2022-10:04 PM (IST)

जयपुर, 15 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने जयपुर फुट की निर्माता भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) को 475 विकलांगों के पुनर्वास के लिए सहायता प्रदान की है।

बीएमवीएसएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर के अग्रवाल ने कहा कि गेल अपनी कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत 475 विकलांगों के पुनर्वास में सहयोग करेगी।

एक विज्ञप्ति के अनुसार इसके तहत 380 विकलांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे और 95 व्यक्तियों को चलने के लिए बैसाखी प्रदान की जाएगी।

बयान के अनुसार राष्ट्रीयकृत बैंकों सहित सार्वजनिक क्षेत्र की कई इकाइयां विकलांगों के पुनर्वास में बीएमवीएसएस का समर्थन कर रही हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News