राजस्थान के अनेक इलाके कोहरे और सर्दी के चपेट में

1/11/2022 3:54:02 PM

जयपुर, 11 जनवरी (भाषा) राजस्थान के अनेक इलाकों में कोहरे व सर्दी का दौर जारी है जहां सोमवार रात सबसे कम तापमान करौली व चित्तौड़गढ़ में तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान सीकर में 3.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.4 डिग्री, बीकानेर में 5.0 डिग्री, फतेहपुर व अंता में 5.1 डिग्री, अलवर में 5.8 डिग्री, अलवर व सवाई माधोपुर में 6.0 डिग्री, गंगानगर में 6.1 डिग्री तथा चुरू व संगरिया में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग के अनुसार, मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, बीकानेर के कुछ भागों व कोटा संभाग में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहा।

विभाग ने आगामी चौबीस घंटे में अलवर, झुंझुनू, सीकर, भीलवाड़ा,चुरू, हनुमानगढ़, नागौर व गंगानगर जिले में शीतलहर की चेतावनी जारी की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising