राजस्थान पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था को लेकर आल अधिकारियों की बैठक

12/9/2021 9:50:51 AM

जयपुर, आठ दिसंबर (भाषा) राज्य के चार जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्रस्तावित चुनाव के संबंध में बुधवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

मेहरा ने अधिकारियों को स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

एक बयान के अनुसार बैठक में आम चुनाव में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने एवं मतदान तथा मतगणना कार्य के लिए पुलिस बल के नियोजन के लिए विभाग द्वारा तैयार की गई कार्य योजना पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया।

आयुक्त ने कहा कि आयोग स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए संकल्पबद्ध है।

उल्लेखनीय है कि राज्य के बारां, कोटा, श्रीगंगानगर और करौली जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के पहले चरण के लिये 12 दिसंबर , दूसरे चरण के लिए 15 दिसंबर और तीसरे चरण के लिए 18 दिसंबर को मतदान करवाया जाएगा और मतगणना 21 दिसंबर को होगी ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising