शाह का दो तिहाई बहुमत से सत्ता में आने का सपना पूरा नहीं होगा : डोटासरा

12/5/2021 8:49:20 PM

जयपुर, पांच दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में दो तिहाई बहुमत से सत्ता में आने के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका यह सपना पूरा नहीं होगा।

डोटासरा ने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को धर्म के नाम पर बांटकर सत्ता में आयी है।

उन्होंने कहा, ‘‘शाह का दो तिहाई बहुमत से सत्ता में आने का सपना ही है क्योंकि देश की जनता महंगाई से त्रस्त है।’’
उन्होंने कहा कि ये लोग (भाजपा नेता) अहंकार में हैं। यह शाह के स्वागत के दौरान भी दिखाई दिया, जब उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर देखा तक नहीं।

पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने के लिए कांग्रेस सरकार पर दबाव बनाने के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं से अमित शाह के आह्वान पर डोटासरा ने कहा कि शाह को जानकारी नहीं है कि राज्य सरकार पहले ही पेट्रोल और डीजल पर वैट कम कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि शाह ने रविवार को यहां पार्टी जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में दावा किया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की दो तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News