राजस्थान : एक दिन में 10 लाख से ज्यादा लोगों को लगी कोविड-19 टीके की खुराक

12/4/2021 9:43:21 PM

जयपुर, चार दिसंबर (भाषा) कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत राजस्थान में शनिवार को एक ही दिन में 10 लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए।

चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि शनिवार को कुल 10 लाख 32 हजार 555 लोगों का टीकाकरण हुआ। नागौर जिले में सर्वाधिक एक लाख 69 हजार 860 लोगों को टीके की खुराक दी गई जबकि हनुमानगढ़ जिले में एक लाख 15 हजार 844 लोगों को टीका लगाया गया।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक सात करोड़ सात लाख 92 हजार 729 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से चार करोड़, 39 लाख 58 हजार 155 लोगों को पहली व दो करोड़ 68 लाख 34 हजार 574 लोगों को दोनों खुराक लग चुकी है।

वहीं, राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए। राज्य में इस वायरस से संक्रमित कुल 213 रोगी उपाचाराधीन हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising