टिकट जांच अभियान : नवंबर में 6.6 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली

12/4/2021 6:37:14 PM

जयपुर, चार दिसंबर (भाषा) उत्तर पश्चिम रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों से नवंबर में लगभग 6.6 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला। किसी एक महीने में यह राशि पिछले दस साल में सबसे अधिक है।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार चारों मंडलों पर नवम्बर में विशेष टिकट जांच का सघन अभियान चलाया गया, जिसमें चारों मंडलों के टीसी/टीटीई और प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक स्क्वॉड के कर्मचारियों ने विशेष अभियान में 1,24,523 यात्रियों पर बिना टिकट यात्रा करने की वजह से 6,62,00,314 रुपये का जुर्माना किया।

उन्होंने कहा कि रेल राजस्व की दृष्टि से पिछले दस साल में यह सर्वोत्तम आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा समय-समय पर टिकट जांच अभियान चलाया जाता है जिससे लोगों द्वारा बिना टिकट यात्रा करने सहित अन्य अवैधानिक यात्रा के तरीकों पर रोक लगाई जा सकें।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising