नेपाल के 14 लोगों को कृत्रिम पैर लगाये गये

12/1/2021 8:18:43 PM

जयपुर, एक दिसंबर (भाषा) भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बी.एम.वी.एस.एस.) की ओर से नेपाल के 14 महिला और पुरुषों का बुधवार को जयपुर फुट केन्द्र में कृत्रिम पैर और कैलीपर लगाए गए।
यहां जारी बयान के अनुसार नेपाल के बांके जिले के कोहालपुर कस्बे से ये लोग समिति (बी.एम.वी.एस.एस.) में निःशुल्क कृत्रिम पैर और कैलिपर लगवाने के लिए विशेष तौर पर आए हैं ।
समिति के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता ने बताया कि जिन 14 लोगों को पुर्नवास किया गया उसमें कई ऐसे लोग थे जो वर्षों से कृत्रिम पैर और पोलियो पुर्नवास उपकरण के अभाव में कष्ट मय जीवन व्यतीत कर रहे थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News