‘स्टारलिंक’ को भारत में सेवाएं देने का लाइसेंस नहीं: दूरसंचार विभाग

11/30/2021 7:29:40 PM

जयपुर, 30 नवंबर (भाषा) दूरसंचार विभाग ने आमजन को सलाह दी है कि वह ‘स्टारलिंक’ सेवाओं की सदस्यता नहीं लें क्योंकि स्टारलिंक इंटरनेट सेवाओं को भारत में आम जनता को उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने का लाइसेंस नहीं है।
दूरसंचार विभाग, राजस्थान के उपमहानिदेशक सिद्धार्थ पोखरणा ने एक बयान में बताया कि भारत में उपग्रह आधारित सेवाएं प्रदान करने के लिये भारत सरकार के दूरसंचार विभाग से अपेक्षित लाइसेंस की आवश्यकता होती है, लेकिन कंपनी ने उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिये कोई लाइसेंस/प्राधिकार प्राप्त नहीं किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार ने कंपनी को उपग्रह आधारित संचार सेवाओं के लिये भारतीय नियामक ढांचे का पालन करने और भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं की बुकिंग से दूर रहने के लिये कहा है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising