युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया प्रदर्शन

11/29/2021 6:04:15 PM

जयपुर, 29 नवंबर (भाषा) अलवर जिले में पुलिस हिरासत से छोड़े जाने के बाद एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक की मौत के लिए पुलिस वालों को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके परिजनों ने आज प्रदर्शन किया।

अलवर की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरों के एक गिरोह ने इलाके में डेरा डाल रखा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार रात खोज अभियान चलाया गया और 43 लोगों को पकड़ा गया। इनमें से एक अमर सिंह की बाद में घर जाने के बाद मौत हो गई।

उन्होंने बताया, ‘‘पकड़े गए लोगों के नाम और पते दर्ज करने के बाद उन्हें घर जाने दिया गया। उनमें से एक अमर सिंह को उसके परिवार वाले रविवार को अस्पताल लेकर गए जहां बीती रात उसे मृत घोषित किया गया। उसके परिवार वाले अब पुलिस को मौत का दोषी ठहरा रहे हैं।’’
पुलिस अधीक्षक के अनुसार युवक की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पुलिस हिरासत में मौत का मामला नहीं है। वहीं युवक के परिजनों व रिश्तेदारों ने नेब थाने के समक्ष प्रदर्शन किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising