राजस्थान में फसल बीमा पॉलिसियों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा: कृषि मंत्री

11/29/2021 6:02:09 PM

जयपुर, 29 नवंबर (भाषा) कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार के नवाचारों, निरन्तर प्रचार-प्रसार व किसानों को समय पर बीमा दावों का भुगतान करने से प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लगातार लोकप्रिय हुई है और वर्ष 2020-21 में यहां फसल बीमा पॉलिसियों की संख्या एक करोड़ से ऊपर पहुंच गई है।
कटारिया ने अपने कार्यालय से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथों को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि राज्य में वर्ष 2018-19 में लगभग 78 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल का फसल बीमा हुआ था, जो बढ़कर 2020-21 में करीब एक करोड़ 13 लाख हेक्टेयर हो गया है। इसी प्रकार फसल बीमा पॉलिसियों की कुल संख्या 2018-19 में 72 लाख थी जो 20-21 में बढ़कर 1.07 करोड़ हो गई है।
कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य में पिछले तीन साल में 80 लाख से ज्यादा किसानों को लगभग 13 हजार करोड़ रुपये के बीमा दावों का भुगतान किया गया है। हनुमानगढ़ जिले के अलावा रबी 2020-21 तक के समस्त बीमा दावों का भुगतान किया जा चुका है।
उन्होंने राज्यांश प्रीमियम भुगतान की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान सरकार ने अपने अबतक के कार्यकाल में गत सरकार के बकाया राज्यांश प्रीमियम के साथ-साथ रबी 2020-21 तक के लिए समस्त राज्यांश प्रीमियम का भुगतान बीमा कंपनियों को कर दिया है। खरीफ 2021 के लिए राज्यांश प्रीमियम भुगतान प्रक्रियाधीन है।
कटारिया ने बयान में बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को बेहतर बनाने के लिए निरंतर नवाचार किए जा रहे हैं।
कृषि आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सात बीमा कंपनियों द्वारा फसल बीमा का काम किया जा रहा है। खरीफ में 19 तथा रबी में 17 फसलों का बीमा जिलों में बोई गई फसलों के हिसाब से किया जा रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News