संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है केंद्र सरकार : पायलट

11/27/2021 9:54:35 AM

जयपुर, 26 नवंबर (भाषा) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कि आज केंद्र की सत्ता में जो लोग बैठे हुए है वे संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने में लगे हुए हैं।

पायलट ने कोटपूतली कस्बे में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले 70 साल में देश में जिन संस्थाओं का निर्माण हुआ है उसमें सबकी भूमिका रही है.. लेकिन दुर्भाग्य से आज जो लोग केंद्र की सत्ता में बैठे हुए हैं वे इन संस्थाओं को कमजोर करने में लगे हैं।’’
संविधान दिवस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि देश का लोकतंत्र और प्रजा का राज हमारी पूंजी है उसको बरकरार रखना हम सब की जिम्मेदारी है। आज संविधान दिवस है और हम सब लोगों को प्रण लेना चाहिए कि देश के लोकतांत्रिक के सिलसिले में संविधान निर्माताओं की जो दूरदर्शी सोच थी उस सोच को हमें आगे ले जाना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ आज जो हमारी नाना प्रकार की संस्थाएं हैं, उनकी नींव को कमजोर करने की कोशिश चल रही है.. (उसके विरूद्ध) पूरे देश को एकजुट होना चाहिए।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘लोकतंत्र में हार जीत.. सत्ता विपक्ष सब चलता रहता है लेकिन 70 साल में जो मेहनत से इस देश के लोगों ने संवैधानिक संस्थाओं को सिंचित करके आज इतना मजबूत बनाया है उस धरोहर को हमें बनाये रखना चाहिए.. उसको कमजोर करेंगे तो देश को बहुत नुकसान होगा। ’’
उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में कमियों को पूरा किया गया है।पायलट ने कहा, ‘‘हमारी इस सरकार में दो साल तक कोई दलित मंत्री नहीं था.. आज मुझे खुशी है कि चार चार दलित मंत्रियों को कैबिनेट रैंक दिया गया है। हमारे आदिवासी भाइयों को मौका मिला है। किसानों, दलितों, अल्संख्यकों, महिलाओं को सबको जगह दी गई है।’’
उन्होंने कहा,‘‘30 साल से राजस्थान में जो परिपाटी चल रही है ...पांच साल भाजपा.. पांच साल कांग्रेस .. इस परिपाटी को तोड़ना जरूरी है। और मुझे विश्वास है कि हम लोग एकजुटता से काम करेंगे तो 22 महीने बाद पुन: यहां सरकार कांग्रेस पार्टी की बनेगी। लोगों को बहुत उम्मीद हमसे हैं और जो वादे हमने किये हैं उसको हम पूरा कर रहे है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार संगठन मिलकर काम करेंगे तो निश्चित रूप से जनता का आर्शीवाद हमको मिलेगा। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गयी है मैंने पूरी निष्ठा से उसको निभाया है.. मेरी प्राथमिकता रहेगी कि राजस्थान में हम दोबारा सरकार बनाये उसके लिए हमें जो कुछ करना पडेगा.. हम करेंगे।’’
कोटपूतली कस्बे में एक दलित की बारात पर पत्थर फेंकने के मामले में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दलित आदिवासी समाज के खिलाफ यदि कोई कानून अपने हाथ में लेता है तो उस पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए और इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश रखना चाहिए।

पायलट ने कहा,‘‘हमारे दलित भाई बहनों को विशेष रूप से संरक्षण की जरूरत है और मैं और हम सब लोग हमेशा हमारे दलित भाइयों के साथ खड़े रहेंगे।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising