राजस्थान : चार युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज

11/9/2021 9:37:35 AM

जयपुर, आठ नवंबर (भाषा) राजस्थान के दौसा जिले में 30 वर्षीय महिला ने चार युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम (हरियाणा) निवासी 30 वर्षीय महिला की शिकायत पर सोमवार तड़के चार आरोपियों, बाबूलाल शर्मा और तीन अन्य के खिलाफ पीड़ता के साथ मारपीट, सामूहिक दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के अनुसार पीड़िता के साथ चारों आरोपियों ने लालसोट बाइपास रोड पर विजोरी गांव के पास सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे सुनसान इलाके में फेंक कर फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 341 (मारपीट), 323 (रोक कर मारपीट), 506 (जान से मारने की धमकी) और 376 डी (सामूहिक दुष्कर्म) में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक (महिला अपराध) कमल प्रसाद मीणा ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवा कर उसका बयान दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising