राजस्थान : 93 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त

10/28/2021 12:12:11 AM

जयपुर, 27 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान की वल्लभनगर (उदयपुर) एवं धरियावद (प्रतापगढ़) में उपचुनाव घोषणा से लेकर मंगलवार (26 अक्टूबर) तक संबधित विभागों ने 93 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नकद राशि, नशीले पदार्थ व अन्य सामग्री जब्त की है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वल्लभनगर (उदयपुर) एवं धरियावद (प्रतापगढ़) में चुनावी घोषणा से 26 अक्टूबर तक 93 लाख 92 हजार 570 रुपए मूल्य विभिन्न सामग्री जब्त की है।

गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रों में काम कर रही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 29 लाख 62 हजार 1 रुपए की अवैध नकदी, 42 लाख 27 हजार 519 रुपए मूल्य की अवैध शराब, 3 लाख 49 हजार 250 रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ और 18 लाख 53 हजार 8 सौ रुपए से ज्यादा मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री जब्त की है।

गौरतलब है कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को मतदान करवाया जाएगा, जबकि 2 नवंबर को मतगणना होगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising