निजी कंपनी का सहायक महाप्रबंधक दलाल के जरिये आरएसएलडीसी के अधिकारियों को 12 लाख रूपये की रिश्वत देते गिरफ्तार

10/28/2021 12:17:20 AM

जयपुर, 27 अक्टूबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को एक निजी कंपनी के सहायक महाप्रबंधक को दलाल के जरिये राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) के अधिकारियों को 12 लाख रूपये की कथित रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि बीवीजी कंपनी पुणे महाराष्ट्र के सहायक महाप्रबंधक व कौशल प्रमुख आरोपी देवेश चौहान को आरएसएलडीसी जयपुर में पदस्थापित उच्चाधिकारियों को दलाल अमित शर्मा के माध्यम से 12 लाख रुपये की रिश्वत राशि देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि प्रकरण में आरएसएलडीसी जयपुर व बीवीजी कंपनी के उच्चाधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising