सरकार की मजबूती के लिए कांग्रेस को वोट दें: गहलोत

10/27/2021 9:31:04 AM

जयपुर, 26 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को धरियावद व वल्लभनगर विधानसभा सीटों के उपचुनाव के सिलसिले में चुनावी दौरे पर रहे जहां उन्होंने राज्य सरकार के अब तक के काम का हवाला देते हुए मतदाताओं से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि उनके लिए विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
गहलोत ने उदयपुर के लसाड़िया, झल्लारां व कुरावड़ तथा प्रतापगढ़ के मुंगाणा में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं कीं। झल्लारां की जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी नगराज मीणा को जिताने की अपील करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘राजस्थान में सरकार की मजबूती जरूरी है। आपका वोट सरकार की मजबूती का वोट है। धरियावद के विकास का वोट है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘धरियावद और वल्लभनगर दोनों ही चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं, इन चुनावों में आप अपना आशीर्वाद दीजिये, इन ढाई साल में हम पूरी ताकत लगाएंगे कि किस प्रकार से आपके यहां विकास के कार्य ज्यादा से ज्यादा करें।’’
गहलोत ने कहा कि राज्य की वल्लभनगर व धरियावद की दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है और यह चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘‘इससे न तो सरकार बनने वाली है और गिरने वाली। अगर भाजपा जीतती है तो उसकी सीटों की संख्या 72 से बढ़ जाएगी पर अगर कांग्रेस की सीट बढ़ती है तो दो फायदे होंगे, एक तो आपके लिए अधिक से अधिक काम करने के हमारे सपने को मजबूती मिलेगी और आपका नुमाइंदा सरकार में होगा और आपकी पैरवी करेगा, आपकी मांगें पूरी करवाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दूसरा फायदा पूरे राज्य को होगा। अगर हम दोनों सीटें जीतते हैं तो कर्मचारी, अधिकारी वर्ग में संदेश जाएगा कि राज्य की सरकार मजबूत है, इसलिए जनता ने कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया है। इसका मतलब है कि जनता का मन सरकार के पक्ष में है। अगर सरकार मजबूत होती है तो लोगों के काम अधिक होते हैं।’’
गहलोत ने कहा कि राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने ढाई साल में शानदार काम किए हैं, हमने कोई कमी नहीं रखी। मुख्यमंत्री ने पिछले साल अपनी सरकार पर आए संकट की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘सरकार को गिराने का माहौल भी भाजपा के लोगों ने बनाया, वह लंबी कहानी है। लेकिन आपके आशीर्वाद से तीसरी बार मुख्यमंत्री बना हूं। राज्य के लोगों ने मेरे प्रति जो प्रेम, विश्वास दिखाया है उसे मैं कैसे भूल सकता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए अगर मैं 24 घंटे भी काम करूं तब भी वह दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, आम जनता के लिए कम पड़ता है। मैं रात दिन एक कर काम कर रहा हूं ताकि राजस्थान का विकास हो, नौजवानों को नौकरी मिले। अभी हमने करीब एक लाख नौकरियां दी हैं और 25 हजार पदों को भरने पर काम चल रहा है।’’
मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा, ‘‘एक मौका दीजिए कांग्रेस को, उसके बाद आप निश्चिंत रहें, यहां विकास की गंगा बहेगी।’’ मुंगाणा की सभा में गहलोत ने लोगों से कहा, ‘‘राज्य का चहुंमुखी विकास हो, उसमें आपकी भागीदारी हो, धरियावद बहुत तेज गति से विकास करे, इस विश्वास के साथ, मैं ये अपील करने आपके बीच में हाजिर हुआ हूँ-एक-एक वोट बहुत कीमती होता है, आप 30 तारीख को कोई कमी न रखें, हमारी सरकार को मजबूत करें।’’
कुरावड़ की सभा में गहलोत ने कहा, ‘‘जो माहौल वल्लभनगर में मैं देख रहा हूँ, जो उत्साह महिलाओं में है, वो बहुत कम देखने को मिलता है, महिलाओं का आना ही एक सन्देश होता है, वे तय कर लेती हैं तो वो मिशन सफल होता है।’’
इसी दौरान गहलोत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘‘हमने बहुत शानदार काम किया है ढाई साल में, हम जनता से अपील करते हैं कि आप हमारे ढाई साल के कामों को देखें। पानी हो, चाहे बिजली हो, चाहे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कें ... राज्य सरकार ने जो काम किए हैं उस के आधार पर हम वोट मांग रहे हैं। हम न किसी की आलोचना कर रहे हैं, न कोई बात बोल रहे हैं।’’
किसानों के आंदोलन पर उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे बहुत दुःख है कि भारत सरकार किसानों पर ध्यान नहीं दे रही है, नौजवानों पर ध्यान नहीं दे रही है, आम जनता पर ध्यान नहीं दे रही है, लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, फिर वो किस पर ध्यान दे रही है?''
गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिन मुद्दों को लेकर सत्ता में आई थी उसी को भूल गई।
उल्लेखनीय है कि राज्य की वल्लभनगर (उदयपुर) व धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। मतदान 30 अक्टूबर को व मतगणना दो नवंबर को होगी। कांग्रेस ने धरियावद से नगराज मीणा व वल्लभनगर से प्रीति शक्तावत को प्रत्याशी बनाया है। राज्य की 200 सीटों वाली विधानसभा में अभी कांग्रेस के 106 विधायक हैं जबकि भाजपा के 71, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन, भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायक हैं। निर्दलीय विधायकों की संख्या 13 है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising