भारत सरकार को अफगनिस्तान के सभी सिखो को भारत में लाकर शरण देनी चाहिए : खान

Tuesday, Oct 26, 2021-12:26 AM (IST)

जयपुर, 25 अक्टूबर (भाषा) अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख एवं वंशानुगत सज्जादानशीन दीवान सैयद ज़ैनुल आबेदीन अली खा ने सोमवार को कहा कि भारत सरकार को अफगनिस्तान के सभी सिखो को सलामती के साथ भारत में लाकर शरण देनी चाहिए।

खान ने एक बयान में कहा, ‘‘तालिबान राज में अफगानी सिखों का बुरा हाल हो रहा है और उन्हें कहा जा रहा है कि ''धर्म परिवर्तन करें या देश छोड़ें'', ऐसे में उन पर दोनों में किसी एक विकल्प को चुनने का दबाव बनाया जा रहा है।’’
उन्होंने कहा कि सिखों को इस मुश्किल घड़ी में साथ देना चाहिए और भारत सरकार को सभी सिखों को सलामती के साथ भारत में लाकर शरण देकर अफगनिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए और इस अमानवीय और ग़ैर इस्लामी हरकत को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखना चाहिए।

खा ने कहा कि सिख समुदाय के लोग लंबे समय से अफगानिस्तान में रह रहे हैं, लेकिन दशकों से अफगान सरकार सिखों को पर्याप्त आवास प्रदान करने और उनके घरों को बहाल करने में विफल रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News