पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश

10/24/2021 3:42:43 PM

जयपुर, 24 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के पश्चिमी इलाकों के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में पांच सेंटीमीटर, सूरतगढ में पांच सेंटीमीटर,श्रीगंगानगर तहसील में चार सेंटीमीटर, श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में तीन सेंटीमीटर, बीकानेर के खालूवाला में तीन सेंटीमीटर, कोलायत में दो सेंटीमीटर, हनुमानगढ़ के टीबी-नोहर में दो-दो सेंटीमीटर, श्रीगंगानगर के घड़साना, पदमपुर में दो-दो सेंटीमीटर, और जैसलमेर में नोख, हनुमानगढ़ के रावतसर, पीलीबंगा, भादरा, सांगरिया में एक-एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि रविवार सुबह अजमेर में न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सबसे कम था, वहीं अन्य स्थानों पर 17.1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22.8 डिग्री सेल्सयस के बीच दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि शनिवार को राज्य के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन व व्रजपात के साथ 30-से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising