अतिवृष्टि के कारण उत्तराखंड में फंसे राज्य के नागरिकों के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

10/20/2021 6:36:51 PM

जयपुर, 20 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान सरकार ने उत्तराखंड में अतिवृष्टि के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे राज्य के निवासियों के संबंध में सरकार को सूचना देने के लिए तत्काल प्रभाव से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

सरकारी बयान के अनुसार, आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे संचालित होगा।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में फंसे व्यक्तियों की सूचना राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष पर दी जा सकती है।

शासन सचिवालय की फूड बिल्डिंग में संचालित इस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0141-2227296(टोल फ्री नं. -1070), 0141-2385776, 0141-2385777, एवं फैक्स नम्बर 0141-2227230 व 2227603 पर इस संबंध में कोई भी सूचना दी जा सकती है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising