राजस्थान में सप्ताहांत तक फिर हो सकती है बारिश

10/19/2021 2:10:24 PM

जयपुर, 19 अक्टूबर (भाषा) नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के कुछ इलाकों में इस सप्ताहांत फिर बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले दो दिनों से सक्रिय हुए बारिश के तंत्र का प्रभाव मंगलवार को समाप्त हो गया। इस दौरान राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई।

विभाग के अनुसार राज्य में आगामी चार दिनों तक मौसम पूर्णतया शुष्क रहेगा, वहीं 23-24 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू जिलों के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News