प्रधानमंत्री ने जयपुर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया

10/8/2021 10:16:10 AM

जयपुर, सात अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को जयपुर स्थित गणगौरी अस्पताल में 1,000 लीटर प्रति मिनट क्षमता के प्रेशर स्विंग एड्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से 35 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र देश को समर्पित किए, जिसमें जयपुर का यह संयंत्र भी शामिल है।

स्वास्थ्य शिक्षा वैभव गालरिया ने बताया कि पीएम केयर्स के माध्यम से प्रदेश में 42 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र जनता को समर्पित किए गए हैं। इनमें से 41 संयंत्रों का उद्घाटन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने डिजिटल माध्यम से किया, जबकि गणगौरी अस्पताल में पीएसए आक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया ।

इस अवसर पर जयपुर से सांसद रामचरण बोहरा, ​चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी, गणगौर अस्पताल के अधीक्षक रामबाबू शर्मा, जनप्रतिनिधि एवं चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising