गहलोत ने केन्द्र से 15 अक्टूबर तक 2.5 लाख मीट्रिक टन डीएपी उरर्वक की मांग की

10/6/2021 12:45:51 AM

जयपुर, पांच अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फसल की बुआई के लिये राज्य को 15 अक्टूबर तक 2.5 लाख मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक उपलब्ध कराने की केन्द्र से मांग की है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान को इस वर्ष खरीफ के सीजन में भारत सरकार द्वारा 4.5 लाख मीट्रिक टन डीएपी की मांग के बावजूद मात्र 3.07 लाख मीट्रिक टन डीएपी ही उपलब्ध करवाया गया।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘राज्य द्वारा अक्टूबर में 1.5 लाख मीट्रिक टन डीएपी की मांग की गई, लेकिन भारत सरकार ने मात्र 67,890 मीट्रिक टन डीएपी ही आवंटित किया। इससे राज्य में डीएपी की कमी हो गई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में इस वर्ष लगभग 50 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में चना और सरसों की बुआई होना अपेक्षित है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘मैंने आज माननीय प्रधानमंत्री जी को 15 अक्टूबर तक राज्य को 2.5 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध करवाने हेतु पत्र लिख कर अनुरोध किया है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising