उपराष्ट्रपति नायडू की राजस्थान की पांच दिवसीय यात्रा रविवार से

9/25/2021 3:57:22 PM

जयपुर, 25 सितंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पांच दिन की राजस्थान यात्रा पर रविवार को जैसलमेर पहुंचेंगे। सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

सरकारी बयान के अनुसार उपराष्ट्रपति 26 से 30 सितंबर तक जैसलमेर और जोधपुर की यात्रा पर रहेंगे। नायडू अपने राजस्थान यात्रा की शुरुआत रविवार को जैसलमेर से करेंगे।

इसके अनुसार उपराष्ट्रपति अपनी प्रस्तावित जैसलमेर व जोधपुर प्रवास के दौरान तनोट माता मंदिर, लोंगेवाला पोस्ट, वार म्यूजियम व मेहरानगढ़ दुर्ग व अन्य प्रमुख स्थलों की यात्रा करेंगे।

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान उपस्थित रहेंगे। नायडू इस दौरान राज्यपाल मिश्र की किताब '' संविधान, संस्कृति व राष्ट्र'' का विमोचन करेंगे। इसके साथ ही नायडू का जैसलमेर में सैनिक सम्मेलन को संबोधित करने तथा आईआईटी जोधपुर में ''जोधपुर सिटी नॉलेज व इनोवेशन कलस्टर'' का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है।

नायडू की इस यात्रा के मद्देनजर राज्य के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने पिछले दिनों यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में आर्य ने कहा कि प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपराष्ट्रपति की यात्रा के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें एवं इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते।
उन्होंने कहा कि अधिकारी नायडू की इस यात्रा को यादगाार बनाने के लिए भरपूर प्रयास करें।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising