राजस्थान : युवाओं ने महिला अपराधों के विरोध में कैंडल मार्च निकाला

Thursday, Sep 23, 2021-10:41 AM (IST)

जयपुर, 22 सितंबर (भाषा) राजस्थान में महिलाओं के साथ बलात्कार और उनके खिलाफ अपराध के विरोध में बुधवार को कॉलेज के छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला।

जयपुर के युवा शक्ति द्वारा विधानसभा भवन से अमर जवान ज्योति तक निकाली गई रैली में युवाओं ने राज्य सरकार से महिलाओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने को लेकर कानून व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

रैली का नेतृत्व कर रहे हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि सोमवार को नागौर में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। राज्य में इस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं, महिलाएं और लड़कियां सुरक्षित नहीं है। आए दिन छेड़खानी की घटनाएं सामने आ रही है इसे देखते हुए सरकार को ऐसे अपराधों को रोकने के उपाय करने चाहिए।

रैली में करीब 100 युवाओं ने भाग लिया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News