प्रताड़ित किए जाने के कारण युवक ने आत्महत्या की

9/22/2021 10:22:15 AM

जयपुर, 21 सितंबर (भाषा) राजस्थान में 25 वर्षीय एक युवक ने कुछ लोगों द्वारा उसे प्रताड़ित किए जाने के बाद कुएं में कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने युवक को नागौर जिले के दावा गांव में रविवार को प्रताड़ित किया। युवक ओमाराम जाट अपने रिश्तेदारों से मिलने नोखा गया था और उसने सोमवार को वहां एक कुएं में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि युवक को प्रताड़ित किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें कुछ लोग उसके बाल काट रहे हैं। आरोप है कि वीडियो फिल्माने से पहले युवक से मारपीट की गई। पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।

नोखा के पुलिस उपाधीक्षक नेम सिंह चौहान ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद मामले में जांच शुरू की गई। युवक ने मारपीट किए जाने और बाल काटे जाने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
वहीं नागौर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 306 एवं 202 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising