एयू बैंक ने 40,000 क्रेडिट कार्ड जारी किए

9/20/2021 10:33:32 PM

जयपुर, 20 सितंबर (भाषा) निजी क्षेत्र के लघु वित्त बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अब तक 40,000 क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं और इनमें से 50% से अधिक कार्ड ऐसे ग्राहकों को जारी किए गए हैं जो पहली बार क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं।
बैंक के प्रमुख (क्रेडिट कार्ड्स) मयंक मार्कंडे ने बताया कि एयू क्रेडिट कार्ड इस साल अप्रैल में पेश किया गया था। बैंक ने अब तक 40,000 क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं, जिनमें से 50% से अधिक, पहली बार के क्रेडिट कार्ड उपयोक्ताओं को जारी किए गए हैं।
यहां जारी बयान के अनुसार देश के 150 से अधिक जिलों में क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। एयू स्माल बैंक गृहिणियों के लिए विशेष अल्टुरा प्लस क्रेडिट कार्ड की पेशकश करता है। उन्होंने बताया कि बैंक भविष्य में अपने लिमिटेड-एडिशन वाले कार्ड लाने पर भी काम कर रहा है जिसमें बैंक के ब्रांड एंबेसडर आमिर खान और कियारा आडवाणी कार्ड पर दिखेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस बैंक ने अप्रैल 2017 में अपना बैंकिंग परिचालन शुरू किया और 30 जून 2021 तक इसने 15 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 20.2 लाख ग्राहक बना लिये।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising