राजस्थान: डूंगरपुर में परिवहन विभाग के तीन कर्मचारी अवैध वसूली करते गिरफ्तार

9/11/2021 9:55:38 AM

जयपुर, 10 सितंबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की उदयपुर टीम ने डूंगरपुर जिले में परिवहन विभाग के एक उपनिरीक्षक सहित तीन कर्मचारियों को ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि टीम ने बृहस्पतिवार देर रात कार्रवाई करते हुए रतनपुर बॉर्डर पर परिवहन विभाग के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के एक नाके पर उपनिरीक्षक मोहम्मद तौसिफ, गार्ड बंशीलाल और विभाग के चालक राकेश को ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते हुए गिरफ्तार किया।

ट्रक चालकों द्वारा शिकायत की गई थी कि उनके ट्रक दिल्ली से मुंबई के लिए डूंगरपुर-रतनपुर होकर निकलते हैं। परिवहन विभाग के रतनपुर बॉर्डर स्थित नाके पर अधिकारी प्रवेश के नाम पर अवैध वसूली कर उन्हें परेशान कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर ही यह कार्रवाई की गई। प्रवेश के नाम पर वसूल किये गये कुल एक लाख 11 हजार 400 रुपये बरामद किये गये। आरोपियों के घरों तथा अन्य ठिकानों की तलाशी भी जारी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising