गहलोत ने देश में बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता जताई

9/11/2021 9:55:19 AM

जयपुर, 10 सितंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में बढ़ती बेरोजगारी की दर पर चिंता जताते हुए शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘देश में बेरोजगारी की बढ़ती दर गंभीर चिंता का विषय है। अक्टूबर-दिसंबर 2020 में शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर बढ़कर 10.3% हो गई, जो चिंताजनक है।’’
गहलोत ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार द्वारा इसपर ध्यान दिए जाने और रोजगार पैदा करने वाली नीतियां लाए जाने की जरूरत है।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising